हम सबको जिंदगी में आगे बढ़ते हुए थोड़ा सावधान रहना चाहिए लेकिन इतना भी ज्यादा सावधान नहीं रहना चाहिए कि कदम आगे बढ़ाने में ही हमें डर लगने लग जाए. सावधानी ठीक है लेकिन अति-सावधानी कभी-कभी हमें कमजोर बनाने लगती है. तो सावधान करने के लिए आपके साथ है आपके तारे. जिंदगी में कब कहां कदम बढ़ाने हैं ये बताएंगे आपको ज्योतिष गुरु. देखें आपके तारे.