दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध की चिंगारी पंजाब तक पहुंच रही है. पंजाब से इस आंदोलन को समर्थन देने किसान जत्थेबंदी बड़ी तादत में दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसान जत्थेबंदियों के इस रूख से केंद्र सराकार दबाव में है. पंजाब से आए किसानों को बीच में ही रोकने की कोशिश हो रही है. इसे लेकर दिल्ली से बरनाला तक विरोध तेज हो गया है.