पंजाब में कांग्रेस के विधायकों ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों के परफॉर्मेंस रिव्यू करने की मांग की है. साथ ही कहा कि अगर कांग्रेस के मंत्री अपने काम में खरे नहीं उतरें, तो नए विधायकों को मंत्री बनने का मौका दिया जाए. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार और विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मंत्रियों के परफॉर्मेंस रिव्यू की बात उस समय कही है, जब पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है. उनके इस बयान के बाद से नया विवाद खड़ा हो गया है.