देश के तमाम राज्योंं में भयंकर बारिश ने तबाही मचा रखी है. बाढ़ और जलभराव की मुसीबत के बीच जमीन खिसकने से चौतरफा मार पड़ी है. गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक मानसून ने बेहाल कर रखा है. मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली-NCR की बात करें तो सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सबसे ज्यादा तबाही गुजरात में मची है जहां अब तक 20 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. 69 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई के पास वसई में भूस्खलन हुआ है, जहां 2 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है, मगर 3 लोग अब भी फंसे हुए बताए जा रहे हैं. देखें आज सुबह.
Heavy rains have wreaked havoc in several states of the country. It is raining heavily in Mumbai. A yellow alert has been issued for heavy rains in Dehradun, Pauri, Champawat, Nainital, and Udham Singh Nagar in Uttarakhand. The maximum destruction has happened in Gujarat. watch Aaj Subah.