इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर रार सामने आ रही है. अब लालू यादव ने ममता बनर्जी का समर्थन किया है. अब डीएमके के अलावा कांग्रेस के पक्ष में कोई बडा दल नहीं दिख रहा. TMC नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि ममता बनर्जी ही INDIA का नेतृत्व कर सकती हैं. इस मुद्दे को लेकर कुछ अन्य सहयोगी दलों ने सवाल उठाए. देखे 'आज सुबह'.