रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के मिशन की कड़ी में आज आईएनएस करंज को नौसेना में शामिल किया गया है.आईएनएस करंज पूरी तरह भारत में निर्मित सब मैरीन है. आईएनएस करंज भारत में बनी अब तक की सबसे घातक पनडुब्बी है. ये समंदर की सतह के साथ समुंदर की गहराई में भी वार करने में सक्षम है.ये पनडुब्बी आकार में छोटा है लेकिन स्कॉर्पियन क्लास इस पनडुब्बी के जंगी बेड़े में शामिल होने से नौसेना की ताकत में काफी इजाफा होगा. हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए. आईएनएस करंज का भारतीय नौसेना में शामिल होना अहम है. देखें वीडियो.