मुंबई और करीबी इलाकों पर बारिश आफत बनकर फिर से बरस रही है. अंधेरी सबवे एक बार फिर पानी में समा चुका है और हमेशा की तरह इसे फिर बंद करना पड़ा है. शहर में जगह जगह पानी भर चुका है. अगले तीन चार दिनों तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई हमेशा बारिश में ऐसे ही डूब जाती है. सरकारें आती हैं, जाती हैं लेकिन जलजमाव का खतरा मायानगरी को परेशान करता रहता है. अंधेरी-सायन से लेकर मुंबई के कुछ और इलाकों में बरसात के बाद पानी पानी के हालात हैं. सरकारी अमला पानी निकालने के मोर्चे पर तैनात है लेकिन सुबह-सुबह दफ्तर से लेकर कामकाज पर जाने वाले इस चक्कर में फंस ही गए. देखें
Mumbai wakes up to severe waterlogging in the aftermath of heavy rains lashing the city. After a break of a couple of days, heavy rains returned to the Maximum City on Monday, which led to waterlogging in low-lying areas and affected vehicular movement on major roads.