देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मुंबई में विस्फोटकों से भरी कार मिलने से खलबली मच गई है. कार से चिट्ठी भी मिली है लेकिन उसका मजमून अभी पता नहीं चला है. कार के भीतर कई सारे नंबर प्लेट्स भी मिले हैं. मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिली सीसीटीवी तस्वीर के मुताबिक संदिग्ध कार के साथ एक और कार आई थी. लेकिन वो कुछ देर रुकने के बाद चली गई. आखिर क्या है पूरी साजिश? इस संदिग्ध कार के पीछे कौन है? मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 9 बज गए.