पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए दंगल शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है और इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल का दौरा करेंगे. अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल के दौरे पर रहेंगे. ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया है और लगातार माहौल गर्मा रहा है.
Home Minister and senior BJP leader Amit Shah will be visiting Bengal on December 19-20 even as the party engages with the ruling Trinamool Congress in a fierce battle ahead of the upcoming elections in 2021.