राहुल गांधी आज फिर प्रवासी मजदूरों से करेंगे बात, पहले भी दिल्ली की सड़कों पर कर चुके हैं मुलाकात. दिल्ली में किराया वसूली कुछ वक्त टालने की याचिका हाईकोर्ट में खारिज, कोर्ट ने कहा इससे दिक्कतें होंगी. कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद एनजीटी बंद, प्रिंसिपल बेंच का सारा काम अगले आदेश तक रोका गया. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Congress leader Rahul Gandhi will share his recent interaction with migrant labourers in Delhi's Sukdev Vihar on his YouTube channel from 9 am on Saturday. Watch top 50 news.