अधिकारियों और सेवकों के लिए मोबाइल फोन पर पाबंदी, पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन का फैसला

मीटिंग के दौरान में फाइनल किया गया है कि मंदिर के अंदर केवल आपात या जरूरी संदेश के लिए मोबाइल इस्तेमाल की अनुमति होगी. कार्तिक मास के बाद क्यू-आधारित दर्शन प्रणाली का अनुभवात्मक प्रयोग भी शुरू होगा.

Advertisement
पहले चरण में पुलिस और अन्य अधिकारियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर बैन लगेगा. (File Photo: PTI) पहले चरण में पुलिस और अन्य अधिकारियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर बैन लगेगा. (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST

पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने मंदिर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है. शनिवार शाम मंदिर के छत्तीस निजोग की बैठक में यह फैसला लिया गया.

SJTA के मुख्य प्रशासक अरबिंद कुमार पाधी ने मीडिया को बताया कि पहले चरण में यह पाबंदी मंदिर पुलिस और अन्य अधिकारियों पर लागू होगी, और बाद में इसे सेवकों तक बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार में शिफ्ट होंगे 12वीं सदी के हीरे-जवाहरात... 46 साल बाद खुला था खजाना

अरबिंद कुमार पाधी ने कहा, "आपात स्थिति या जरूरी संदेश के लिए अधिकारी निर्दिष्ट स्थान पर जाकर मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मंदिर के अंदर खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल किसी को नहीं करने दिया जाएगा."

मोबाइल और कैमरा उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित

वर्तमान में 12वीं शताब्दी के इस मंदिर में भक्तों के लिए मोबाइल और कैमरा उपकरण लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. हालांकि कुछ पुलिसकर्मी और सेवक आवश्यक संचार के लिए मोबाइल रख सकते हैं.

बैठक में मंदिर में क्यू-आधारित दर्शन प्रणाली को कार्तिक मास के बाद अनुभवात्मक आधार पर लागू करने का निर्णय भी लिया गया. साथ ही, मंदिर के धार्मिक अनुष्ठानों की रूपरेखा तैयार की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जगन्नाथ पुरी में पिंडदान का महत्व, क्यों इसे पितरों के लिए 'मुक्ति' का द्वार कहते हैं?

500 से अधिक चांदी के अंशों को मंदिर में स्थानांतरित करने का फैसला

इसके अलावा, 2011 और 2021 में एमर मठ से बरामद 500 से अधिक चांदी के अंशों को मंदिर में स्थानांतरित करने के लिए सरकार से संपर्क करने का निर्णय लिया गया. SJTA के मुख्य प्रशासक अरबिंद कुमार पाधी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि ये चांदी के अंश SJTA को सौंप दिए जाएंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement