ओडिशा के कोरापुट जिले में शनिवार को ओडिशा के मशहूर डुडुमा जलप्रपात (झरना) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. गंजाम जिला के बेरहामपुर में रहने वाला यूट्यूबर सागर टुडु (22) तेज धारा में बहकर लापता हो गया. वह अपने दोस्त अभिजीत बेहरा (कटक निवासी) के साथ कोरापुट गया था. दोनों का उद्देश्य इलाके के प्रमुख पर्यटन स्थलों की शूटिंग करना था, ताकि सागर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा कर सके.
दोपहर में जब सागर ड्रोन कैमरे से रील्स शूट कर रहा था, तभी माचकुंडा डैम से भारी बारिश के चलते करीब 2 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. पहले से ही डाउनस्ट्रीम इलाकों को अलर्ट किया गया था, लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने से सागर बीच धारा में एक चट्टान पर फंस गया. स्थानीय पर्यटकों और लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: कोरापुट जिले में पिकअप वैन पलटने से 11 लोगों की मौत, 7 गंभीर
मगर, इस दौरान तेज बहाव ने उसे अपनी लहरों में समेट लिया. सूचना मिलते ही माचकुंडा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला. अब ओड्राफ और विशेष गोताखोर दल को भी रेस्क्यू में लगाया गया है.
कोरापुट के एसपी ने बताया, बचाव अभियान के लिए ओड्राफ और दमकल की टीमें वहां तैनात हैं. युवक बरहामपुर का रहने वाला था और यहां घूमने आया था. घटना कल हुई और हमने परिवार वालों को भी इसकी सूचना दे दी है. वहीं, प्रशासन ने जलप्रपात और डैम क्षेत्र में सावधानी बरतने की अपील की है.
अजय कुमार नाथ