खाना पका रही थी महिला, एकाएक घर में घुसा और सिर कलम फरार हो गया अज्ञात

ओडिशा के मयूरभंज में घर में खाना बनाते एक महिला पर अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया. उसने धारदार हथियार से महिला का सिर कलम कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्या के पीछे का मकसद फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

Advertisement
 एकाएक घर में घुसा और सिर कलम फरार हो गया अज्ञात (Photo: AI Image) एकाएक घर में घुसा और सिर कलम फरार हो गया अज्ञात (Photo: AI Image)

अजय कुमार नाथ

  • मयूरभंज ,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

ओडिशा के मयूरभंज से रविवार को रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है.यहां के ठाकुरमुंडा ब्लॉक और तिरिंग पुलिस सीमा के अंतर्गत देवगांव में एक महिला की उसके घर के अंदर कथित तौर पर सिर कलम कर हत्या कर दी गई. स्वामी बोईपाई नामक पीड़िता कथित तौर पर रात का खाना बना रही थी, तभी एक अज्ञात हमलावर घर में घुस आया और पीछे से धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई.

Advertisement

घटना के समय घर पर केवल महिला की बहुएं ही थीं, लेकिन वे सो रही थीं और उन्हें हमले का पता नहीं चला. महिला का पति और बेटे गांव में एक फुटबॉल मैच देखने गए थे. रात करीब साढ़े आठ बजे घर लौटने पर, उसके पति मंदिरा बोईपाई ने उसका खून से लथपथ शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. उन्होंने कहा, 'शुरुआत में मुझे लगा कि वह बेहोश हो गई है क्योंकि वह टीबी की मरीज थी, लेकिन गौर से देखने पर मुझे एहसास हुआ कि उसका सिर कलम कर दिया गया है.'

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.घटनास्थल की जांच के लिए एक फॉरेंसिक टीम को भी तैनात किया गया है.घटनास्थल से बरामद एक जोड़ी चप्पलों को हमलावर की पहचान के लिए संभावित सुराग माना जा रहा है.

Advertisement

हत्या के पीछे का मकसद अभी अज्ञात है. पुलिस जांच के तहत परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.पुलिस निरीक्षक ने कहा,'हम मामले की जांच कर रहे हैं. कल हत्या के मामले में एक रिपोर्ट दर्ज की गई. महिला की हत्या उस समय की गई जब वह घर में खाना बना रही थी. मुकदमा संख्या 125/25 दर्ज किया गया है. घटना शनिवार शाम की है. पोस्टमॉर्टम के बाद हमने इसकी जांच शुरू कर दी है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement