ओडिशा के चार जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. हादसे राज्य के जाजपुर, जगतसिंहपुर, संबलपुर और भद्रक जिलों में हुए. सभी घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुईं, जहां लोग खेतों में काम कर रहे थे या खुले स्थानों पर मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक, जाजपुर जिले के बलभद्रपुर गांव में 65 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई. वह जेणापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह घायल हो गए. आसपास काम कर रहे किसानों और मजदूरों ने उन्हें फौरन धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: भदोही में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं की मौत, तीन घायल
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. संबलपुर जिले के कुचिंडा क्षेत्र में एक व्यक्ति पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़ा था. इसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. भद्रक जिले में एक युवती अपने बगीचे में गई थी, तभी बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई.
वहीं, जगतसिंहपुर जिले के कुजंग क्षेत्र में एक और किसान खेत से लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. राज्य में मानसून के चलते लगातार बारिश हो रही है, जिससे बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खेतों और खुले स्थानों से दूर रहें.
aajtak.in