चिता पर मुखाग्नि से ठीक पहले जिंदा हो गई महिला, पुरी के शमशान से लौटी वापस

ओडिशा के गंजम जिले की 86 साल की महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और पुरी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी. लेकिन चिता में रखने से पहले ही उनके जीवित होने के संकेत मिले. तुरंत अंतिम संस्कार रोका गया और उन्हें पुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके जीवित होने की पुष्टि की.

Advertisement
 मुखाग्नि से ठीक पहले जिंदा हो गई महिला (Photo: ITG) मुखाग्नि से ठीक पहले जिंदा हो गई महिला (Photo: ITG)

अजय कुमार नाथ

  • पुरी,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

ओडिशा के पुरी से मरकर जीवित होने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला मरने के बाद अचानक जिंदा हो गई तो घर वाले ही स्तब्ध रह गए. दरअसल, गंजम जिले के पोलसारा निवासी 86 साल की पी. लक्ष्मी नामक महिला बीमार थी और स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां परिवार के सदस्यों के अनुसार उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

शव जलाने की तैयारी में था परिवार

सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुरी के स्वर्गद्वार श्मशान घाट ले जाया गया. लेकिन चिता जलाने से कुछ क्षण पहले ही वह जीवित हो उठीं.

चिता परा लाश में अचानक दिखी हलचल
 
दरअसल महिला का शव चिता पर था और जैसे ही रिश्तेदार और पुजारी दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी शव में जीवन के संकेत देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने थोड़ी हलचल देखी, और करीब से देखने पर पता चला कि महिला की सांसें अभी भी चल रही थीं. अंतिम संस्कार तुरंत रोक दिया गया और लक्ष्मी को पुरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वह जीवित हैं और उनका आपातकालीन उपचार शुरू कर दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement