रायसेन रेप मामले में आरोपी सलमान का पुलिस के साथ शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है. इससे पहले खबर आई थी कि मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. रायसेन पुलिस ने सलमान को भोपाल के गांधीनगर के वार्ड नंबर 11 स्थित चाय की दुकान से पकड़कर गिरफ्तार किया था. सलमान फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है.