मध्य प्रदेश के परासिया में कफ सिरप पीने से 9 बच्चों की मौत हो गई है. इनमें से 5 की कोल्ड सिरप और एक बच्चे की नेक्सटो सिरप पीने की हिस्ट्री मिली है. प्रशासन ने सभी प्राइवेट डॉक्टर्स को इस दवाई का प्रिस्क्रिप्शन में नाम न लिखने और वायरल मरीजों को सीधे सिविल हॉस्पिटल भेजने का निर्देश दिया है. परासिया में 1420 बच्चे सर्दी-बुखार से पीड़ित हैं.