मध्यप्रदेश के गुना जिले के बंजारी बरनी गांव में एक पंचायत बैठी, जिसमें एक महिला पर अपने पति कैलाश बंजारा की हत्या का आरोप था. पंचायत में सैकड़ों लोगों के बीच अकेली महिला घिरी हुई थी. पंचायत ने महिला से उसके पति की हत्या के बारे में पूछा और प्रदीप भार्गव के शामिल होने पर सवाल किए. महिला ने पति की हत्या कबूल की लेकिन प्रदीप के बारे में चुप्पी साध ली और माफी मांगने लगी. देखें पूरा वाकया.