मध्य प्रदेश में 'मौत की दवाई' कहे जा रहे कफ सिरप से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है. छिंदवाड़ा में डॉक्टर प्रवीण सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन पर बच्चों को यह दवाई लिखने का आरोप है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश में कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसे बनाने वाली कंपनी श्रीसंत फार्मास्यूटिकल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.