MP News: मध्य प्रदेश में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने आजतक से खास बातचीत की और बताया कि ये नीति कैसे काम करेगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज PPP मोड में शुरू करने जा रही है. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा निजी निवेशक को 300 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल या कोई अन्य सरकारी अस्पताल भी उपलब्ध कराया जाएगा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को मंत्रालय में पीपीपी मॉडल पर शुरू करने को लेकर समीक्षा बैठक की है. देखें ये रिपोर्ट.