इंदौर में हाल ही में बना फ्लाईओवर निर्माण के तुरंत बाद खराब होने लगा था. उद्घाटन के बाद इसमें गड्ढे बनने लगे और सरकार के दबाव पर पैचवर्क कराना पड़ा. बावजूद इसके कुछ महीनों बाद फिर से गड्ढे उत्पन्न हो गए. अब स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि पूरे फ्लाईओवर की सड़क बंद करनी पड़ी है. यह मामला स्थानीय प्रशासन की अनदेखी और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है. इससे आवागमन में परेशानी बढ़ गई है और जनता में नाराजगी भी देखने को मिली है.