एमपी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के पीएम को लेकर विवादित बयान पर घमासान मच गया. राजा पटेरिया ने संविधान बचाने को पीएम की हत्या से जोड़ा और बाद में दिए सफाई में हत्या का मतलब चुनावी हत्या या हराना बता दिया. पटेरिया के विवादित बयान पर एमपी के गृह मंत्री ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
In MP, former Congress minister Raja Patria said that you should be ready to murder PM Modi to save the constitution. Later in the clarification, he said that the meaning of murder is election murder or defeat.