भोपाल में शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में चंदन के पेड़ों की चोरी का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने एक पेड़ पूरी तरह काटकर गिरा दिया है जबकि अन्य दो पेड़ों पर कट के निशान पाए गए हैं. यह घटना शहर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करती है क्योंकि विधानसभा परिसर में सुरक्षा काफी सख्त होनी चाहिए. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.