पन्ना टाइगर रिज़र्व से एक खास तस्वीर सामने आई है, जहां पन्ना-छतरपुर हाईवे के पास वाले झरने पर एक बाघ देखा गया. बिग कैट को इस तरह झरने के पास देखकर लोग रोमांचित हो गए. बाघ कभी पानी के अंदर जाता तो कभी चट्टान पर आकर खड़ा हो जाता. काफी देर तक यह बाघ लोगों के मनोरंजन का कारण बना रहा. यह पन्ना, मध्य प्रदेश का इलाका है और टाइगर रिज़र्व के पास जब लोग वहाँ घूम रहे थे तो झरने पर एक बाघ दिखाई दे गया.