MP: महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अगले ही दिन कोविड से तोड़ा दम

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि महिला पड़ोसी मंडला जिले की रहने वाली थी और उसे पहले से फेफड़ों की बीमारी थी. डॉ. मिश्रा ने बताया, 'महिला शुक्रवार को प्रसव के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आई थी. शनिवार को उसने बच्चे को जन्म दिया. बाद में उसे फेफड़ों में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद कोरोना जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.'

Advertisement
बच्चे को जन्म देने के अगले ही दिन महिला की मौत बच्चे को जन्म देने के अगले ही दिन महिला की मौत

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दुखद खबर आई है. रविवार को एक 27 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत हो गई. महिला ने शनिवार को जबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन अगले ही दिन उसकी मृत्यु हो गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि महिला पड़ोसी मंडला जिले की रहने वाली थी और उसे पहले से फेफड़ों की बीमारी थी.

Advertisement

डिलीवरी के बाद बढ़ी फेफड़ों की समस्या

डॉ. मिश्रा ने बताया, 'महिला शुक्रवार को प्रसव के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आई थी. शनिवार को उसने बच्चे को जन्म दिया. बाद में उसे फेफड़ों में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद कोरोना जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.'

एक हफ्ते में कोरोना के तीन केस

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. डॉ. मिश्रा ने आगे बताया कि अस्पताल में इस समय 70 साल के एक बुजुर्ग का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते में जबलपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें एक व्यक्ति कटनी जिले का निवासी था और एक यह मृतक महिला थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement