Video: तेज आंधी में शोरूम की छत पर गिरा मोबाइल टावर, 3 घायल

बुरहानपुर में तेज आंधी-बारिश के कारण बहुत नुकसान हुआ. पेड़ उखड़ गए, बिजली के पोल जमीन पर आ गिरे और मोबाइल टावर भी ढह गया. तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.नौतपा हो आखिरी दिन बुरहानपुर में जमकर बारिश हुई.

Advertisement
तेज आंधी के कारण गिरा मोबाइल टावर. तेज आंधी के कारण गिरा मोबाइल टावर.

अशोक सोनी

  • बुरहानपुर ,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर में नौतपा के आखिरी दिन चली तेज आंधी तूफान ने कोहराम मचा दिया. शहर में मौजूद 300 फीट लंबा मोबाइल टावर गिर गया. टावर पास में ही मौजूद शोरूम पर गिरा था, जहां पर  काम कर रहे तीन मजदूर काम रहे थे. 

वहीं, चार मकान भी टावर की चपेट में आए हैं. इसके अलावा शहर में कई स्‍थानों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर पड़े, जिसके चलते बिजली सप्लाई कई घंटों के लिए बाधित रही. दरअसल,  बुरहानपुर में गुरुवार शाम 4 बजे के करीब अचानक से तेज आंधी और बारिश होने लगी. इसके कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली का पोल भी नीचे गिर गए.

Advertisement

वहीं, लालबाग रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस में लगा 40 साल पुराना 300 फीट लंबा मोबाइल टावर तेज हवा के कारण पहले तो एक और झुकता गया फिर ताश की पत्तों की तरह पास ही मौजूद शोरूम पर जा गिरा. शोरूम में मौजूद तीन मजूदर जो वहां पर काम रहे थे, वह टावर के कारण घायल हो गए. साथ ही चार मकान भी टावर की चपेट में आ गए. 

देखें वीडियो...

नुकसान का कराया जा रहा आकलन: डीएम भव्या मित्तल

मामले पर जानकारी देते हुए बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने तेज आंधी के कारण मोबाइल टावर गिर गया था. तीन लोग घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. टावर के कारण जो भी नुकसान हुआ है उनकी आकलन कराया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement