ट्रंप टैरिफ को ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन, बोले- भारत को कठिनाई के साथ लाभ भी मिलेगा

ट्रंप टैरिफ की प्रभावशीलता पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा, "टैरिफ को केवल अमेरिका और भारत के बीच सीमित न देखें. इसके आधार पर कई क्षेत्रों में भारत वैश्विक प्रतिस्पर्धा में शामिल होगा.

Advertisement
गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप टैरिफ को लेकर बहस जारी है. भारत सहित 180 देश इस टैरिफ के प्रभावों का सामना कर रहे हैं. इस बीच, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रंप टैरिफ का समर्थन करते हुए इसे भारत के लिए अवसर बताया है.

ट्रंप टैरिफ की प्रभावशीलता पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा, "टैरिफ को केवल अमेरिका और भारत के बीच सीमित न देखें. इसके आधार पर कई क्षेत्रों में भारत वैश्विक प्रतिस्पर्धा में शामिल होगा. आज भारतीय उत्पादों की विश्व भर में मांग है, जिससे भारत को लाभ मिलेगा. टैरिफ से कुछ चुनौतियां आएंगी, लेकिन साथ ही अवसर भी प्राप्त होंगे."

Advertisement

सिंधिया ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व विकास किया है और आर्थिक व आध्यात्मिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाई है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन 2028 तक यह तीसरे स्थान पर पहुंचेगा. वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर की है, जो 2030 तक 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की राह पर है. पिछले एक दशक में भारत ने पृथ्वी से अंतरिक्ष तक प्रगति हासिल की है." 

बता दें कि पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित 60 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 9 अप्रैल से प्रभावी हो गया. अमेरिका ने भारत पर झींगा, कालीन, चिकित्सा उपकरणों और सोने के आभूषणों सहित तमाम उत्पादों पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement