Ujjain Hindu Girl Viral Video: उज्जैन में लव जिहाद! हिंदू लड़कियों के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल किए, हिरासत में 7 आरोपी

ujjain hindu girl viral video: उज्जैन के बिछड़ोद गांव में एक लड़की का अश्लील वीडियो वायरल होने पर 7 युवकों को हिरासत में लिया गया है. दो एफआईआर दर्ज हुई हैं और साइबर टीम जांच में जुटी है. गांव में तनाव है और बंद का आह्वान किया गया. विश्व हिंदू परिषद ने इसे साजिश बताया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • उज्जैन,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

उज्जैन के बिछड़ोद गांव में एक स्थानीय लड़की का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव फैल गया. इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने सात युवकों को हिरासत में लिया है. यह घटना उज्जैन मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित गांव से सामने आई है.

धार्मिक पहचान छिपाकर लड़की से दोस्ती करने का आरोप
हिंदू संगठनों ने दावा किया कि आरोपियों ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर लड़की से दोस्ती की और बाद में उसे ब्लैकमेल किया. हालांकि, पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के किसी प्रयास का जिक्र नहीं किया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि एक स्थानीय लड़की का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके बाद छह अन्य लोगों को भी इसी तरह के वीडियो और तस्वीरें साझा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. एसपी ने कहा कि दो लड़कियों की ओर से कराई गई शिकायतों के आधार पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. 

आरोपियों के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच
एसपी ने कहा कि साइबर पुलिस की एक टीम सभी सात व्यक्तियों के मोबाइल फोन और उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है और पुलिस उन लड़कियों और महिलाओं से संपर्क कर रही है, जिनसे ये व्यक्ति संपर्क में थे. 

विश्व हिंदू परिषद ने की ये मांग
अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों के साथ ऐसा ही अनुभव करने वाली किसी भी लड़की या महिला को पुलिस से संपर्क करना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद के राज्य संयुक्त सचिव महेश अंजना ने दावा किया कि यह घटना एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी और इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Advertisement

भोपाल में रेप और ब्लैकमेलिंग की वारदात 
भोपाल में विवादों में घिरे क्लब 90 पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया है. गौरतलब है कि क्लब 90 हाल ही में तब सुर्खियों में आया था, जब इसके खिलाफ कुछ हिंदू लड़कियों के रेप और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया. आरोप सामने आने के बाद से ही क्लब 90 प्रशासन और पुलिस की जांच के दायरे में आ गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement