खेलते हुए बच्चे ने घुमाई ट्रैक्टर की चाबी, ट्रॉली समेत नदी में गिरे 5 लोग, खुद लापता हो गया मासूम

उज्जैन के इंगोरिया इलाके में विजयादशमी के दिन बड़ा हादसा हो गया. प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पुल से चंबल नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि एक 12 साल के बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी घुमा दी, जिससे यह दुर्घटना हुई. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक बच्चा अब भी लापता है.

Advertisement
प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा (Photo: Screengrab) प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा (Photo: Screengrab)

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में विजयादशमी के दिन एक बड़ा हादसा हो गया. प्रतिमा विसर्जन के लिए आए ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में पांच लोग नदी में समा गए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, लेकिन एक 12 साल का बच्चा अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.

Advertisement

बच्चे की गलती से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बड़नगर तहसील के पीरझलार गांव से कुछ लोग देवी प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए इंगोरिया के पास चंबल नदी आए थे. प्रतिमा को ट्रॉली से उतारते समय चालक ने ट्रैक्टर की चाबी वहीं छोड़ दी. इसी दौरान एक 12 साल के बच्चे ने खेल-खेल में चाबी घुमा दी और ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक आगे बढ़ते हुए पुल की रेलिंग तोड़कर सीधे नदी में जा गिरी.

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग ट्रॉली से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन पांच लोग नदी में गिर गए. तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया. 

लापता बच्चे की खोजबीन जारी

रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को नदी से बाहर निकालकर गौतमपुरा अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एक बच्चे की खोजबीन अभी भी जारी है. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ट्रैक्टर की चाबी लगी रहने और बच्चे के स्टार्ट कर देने से यह घटना हुई. चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि एक बच्चे की तलाश में हमारी टीम लगातार जुटी हुई है. ट्रैक्टर और ट्रॉली को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है.' गनीमत यह रही कि नदी में बहाव और जलस्तर कम था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस दुर्घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement