बच्चों को कोचिंग में एडमिशन दिलाने Kota जा रही फैमिली से भरी कार पलटी, 2 की मौत, 5 घायल

Road Accident: हाईवे पर गलत साइड पर जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में कार नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • बारां ,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

बच्चों को कोटा की कोचिंग में एडमिशन दिलाने जा रहे मध्य प्रदेश निवासी 2 अभिभावकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. कार में एक परिवार के सात सदस्य सवार थे. सफर के दौरान बारां जिले में NG-27 पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई. इस हादसे में पांच लोग घायल भी हो गए.

बारां सदर पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर छुट्टन लाल ने बताया, मध्य प्रदेश के फतेहगढ़ निवासी एक कार सवार परिवार अपने बच्चों का कोटा के कोचिंग संस्थान में दाखिल कराने के लिए जा रहा था. तभी सुबह करीब 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंता शहर के पास यह दुर्घटना हो गई.

Advertisement

अंता सर्कल के डीएसपी श्योराम ने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका बारां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि कार में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक चिकित्सा देखभाल के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

मृतकों की पहचान केसरीलाल धाकड़ (55) और जगदीश धाकड़ (43) . दोनों चचेरे भाई और एमपी के फतेहगढ़ के रहने वाले थे, 

सीओ ने बताया कि हाईवे पर गलत साइड पर जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में कार नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. पुलिस ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement