MP:देवास में भीषण सड़क हादसा, कार नदी में गिरने से दो की मौत, दो घायल

मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में कार नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा इंदौर-बेतुल हाईवे पर हुआ, जब एक ट्रक के सामने आ जाने से कार का चालक नियंत्रण खो बैठा. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दो की जान जा चुकी थी.

Advertisement
कार नदी में गिरने से दो की मौत (Photo: AI-generated) कार नदी में गिरने से दो की मौत (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • देवास,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा इंदौर-बेतुल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागली तहसील के मोखापीपल्या गांव के पास हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चार लोग एक कार से सफर कर रहे थे. जब कार एक पुलिया पार कर रही थी, तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया. दोनों वाहनों के आमने-सामने आ जाने के कारण कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे कलिसिंध नदी में जा गिरी.

Advertisement

कमलौर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर ने बताया कि कार पुलिया से फिसलकर सीधे नदी में गिर गई. नदी में गिरने के बाद कार के दरवाजे जाम हो गए, जिससे राहत कार्य में काफी समय लग गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर कार में फंसे चारों यात्रियों को बाहर निकाला और बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और प्रशासन को सूचना दी गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उस पुलिया पर आए दिन हादसे होते रहते हैं क्योंकि यह जगह बेहद संकरी है और भारी वाहन अक्सर तेज रफ्तार में होते हैं. इस क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर पहले भी शिकायतें की गई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है. मृतकों की शिनाख्त और उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement