सागर: ट्रक ड्राइवर की लापरवाही, उफनती बीना नदी के पुल से निकाला ट्रक, हादसे से बाल-बाल बचा

सागर जिले के खुरई में एक ट्रक ड्राइवर ने जान जोखिम में डालते हुए उफनती बीना नदी के डूबे हुए पुल से ट्रक निकाल दिया. प्रशासन ने रास्ता बंद किया था, लेकिन ड्राइवर ने चेतावनी को नजरअंदाज किया. वीडियो में ट्रक तेज बहाव में झूलता दिखा. यह घटना हादसे को खुला निमंत्रण देती नजर आई.

Advertisement
नदी में उफान के बावजूद ट्रक निकालता ड्राइवर (Photo: Himanshu Purohit/ITG) नदी में उफान के बावजूद ट्रक निकालता ड्राइवर (Photo: Himanshu Purohit/ITG)

हिमांशु पुरोहित

  • सागर ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक खतरनाक लापरवाही का मामला सामने आया है. खुरई-राहतगढ़ रोड पर स्थित माला घाट के पास बीना नदी के पुल पर एक ट्रक ड्राइवर ने जान जोखिम में डालते हुए तेज बहाव के पानी से ट्रक निकाला. यह घटना बरोदिया नौनगर के पास हुई.

बारिश के कारण बीना नदी उफान पर है और पुल पूरी तरह डूबा हुआ था. प्रशासन ने पहले ही इस मार्ग को बंद कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ वाहन चालक जानबूझकर खतरा मोल ले रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक कभी एक ओर झुकता है तो कभी दूसरी ओर. थोड़ी सी चूक बड़ा हादसा बन सकती थी.

Advertisement

तेज बहाव के पानी से निकला ट्रक

प्रत्यक्षदर्शी इस्लाम खान ने बताया कि रास्ता बंद था, लेकिन लोग लापरवाही से वाहन निकाल रहे हैं. प्रशासन की चेतावनी के बावजूद इस तरह की हरकतें न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती हैं.

खुरई क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. कई पुल-पुलियों पर पानी बह रहा है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे रास्तों पर जाने से बचें.

भारी बारिश के चलते उफान पर नदियां

जानकारों के अनुसार तेज बहाव में पानी की ताकत का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. थोड़ी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है. बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं राज्य के अन्य हिस्सों से भी सामने आ रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement