MP: पत्नी ने अवैध संबंधों का किया विरोध तो पति ने दे दिया ट्रिपल तलाक, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के इंदौर में जब एक महिला ने अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया तो आरोपी ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने पति पर दहेज के लिए परेशान करने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement
Triple Talaq Triple Talaq

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स के खिलाफ तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी पत्नी को उसके 'अवैध संबंधों' को लेकर सवाल पूछने पर तीन बार 'तलाक' बोलकर घर से निकाल दिया.
 
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक खजराना थाना पुलिस के मुताबिक, 25 साल की पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2018 में मंदसौर के रहने वाले व्यक्ति से हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए. 

Advertisement

महिला का आरोप है कि उसका पति अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखता था, जिसे लेकर जब उसने सवाल उठाया तो पति ने तीन तलाक दे दिया और बच्चों समेत उसे घर से बाहर निकाल दिया.

पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी उसे "अनपढ़" और "अज्ञानी" कहकर ताना मारता था. इतना ही नहीं, उसके ससुराल वाले भी उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और दहेज की मांग करते थे.

पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति और उसके माता-पिता के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement