झाबुआ में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपति और बच्चे की मौत, 15 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश के झाबुआ में इंदौर से राजकोट जा रही एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए. बस चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया, जिसके चलते बस पलट गई. बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे. मृतकों की पहचान मोहम्मद आरिफ और उनकी पत्नी फरजाना के रूप में हुई है. मृतक बच्चे की पहचान अमन के रूप में हुई है.

Advertisement

aajtak.in

  • झाबुआ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसा झाबुआ जिले के पथरपाड़ा गांव के पास हुआ, जहां इंदौर से राजकोट जा रही एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मृतकों में गुजरात का एक दंपति और बिहार का एक बच्चा शामिल है.

Advertisement

एसपी पद्मा विलोचन शुक्ला ने जानकारी दी कि हादसा झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पथरपाड़ा और सारंगी के बीच हुआ. बस चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया, जिसके चलते बस पलट गई. बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे.

मृतकों की पहचान मोहम्मद आरिफ (45) और उनकी पत्नी फरजाना (42) के रूप में हुई है, जो अहमदाबाद (गुजरात) के निवासी थे. तीसरे मृतक की पहचान 10 साल के अमन के रूप में हुई है, जो बिहार के सीवान जिले के रहने वाले वीरेंद्र यादव का पुत्र था.

हादसे के तुरंत बाद पेतलावद के एसडीओपी कमलेश शर्मा और थाना प्रभारी दिनेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को तुरंत पेतलावद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.

पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि चालक को झपकी आ गई थी, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलटी. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement