MP: अनूपपुर में बस ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, पांच घायल

एएसपी इसरार मंसूरी ने बताया कि यह दुर्घटना अमरकंटक-अनूपपुर रोड पर सुबह करीब 11 बजे हुई. उन्होंने बताया कि शहडोल से डिंडोरी जा रही निजी बस ने आठ लोगों को ले जा रहे ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • अनूपपुर ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

MP News: अनूपपुर जिले में एक बस और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 

एएसपी इसरार मंसूरी ने बताया कि यह दुर्घटना अमरकंटक-अनूपपुर रोड पर सुबह करीब 11 बजे हुई. उन्होंने बताया कि शहडोल से डिंडोरी जा रही प्राइवेट बस ने 8 लोगों को ले जा रहे ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी.

Advertisement

उन्होंने बताया, "ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है."

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुखिया बाई गोंड (50), राजकुमार गोंड (40) और मोहवती गोंड (40) के रूप में हुई है, जो सभी खोह गांव के निवासी हैं. मंसूरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement