मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी 27 वर्षीय विवाहित व्यक्ति है, जिसने इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती की, फिर नंबर शेयर कर बात करने लगा. आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया. इसके बाद उसके साथ रेप किया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एजेंसी के अनुसार, अनूपपुर जिले में एक 27 वर्षीय विवाहित व्यक्ति ने किशोरी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी. कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी ने किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और उसके साथ रेप किया. आरोपी शहडोल जिले के अमलाई का रहने वाला है.
आरोपी ने किशोरी से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह फोन कॉल तक पहुंच गई. आरोपी ने किशोरी का विश्वास जीतने के लिए शादी का वादा किया और उसे अपने साथ मिलने के लिए राजी किया. इस झांसे में आकर किशोरी आरोपी के साथ चली गई, जहां उसके साथ यह जघन्य अपराध हुआ.
घटना के बाद किशोरी ने पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसी दिन उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.
aajtak.in