UP आ रहा डीजल से भरा टैंकर MP में पलटा, ग्रामीणों में मच गई तेल लूटने की होड़- Video

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुजरात से बीना खड़िया उत्तर प्रदेश जा रहा डीजल लोडेड टैंकर अचानक मुड़वानी डैम के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही स्थानीय लोग डीजल लूटने पहुंच गए.

Advertisement
टैंकर पलटने के बाद डीजल लूटते ग्रामीण. (Photo: Screengrab) टैंकर पलटने के बाद डीजल लूटते ग्रामीण. (Photo: Screengrab)

हरिओम सिंह

  • सिंगरौली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुजरात से बीना खड़िया उत्तर प्रदेश जा रहा डीजल लोडेड टैंकर अचानक मुड़वानी डैम के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके चलते पूरे सड़क पर डीजल ही डीजल बिखर गया. हालांकि, डीजल टैंकर पलटने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण गैलन, बाल्टी व डिब्बा लेकर पहुंच गए और डीजल लूटने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

जानकारी मुताबिक गुजरात से बड़े टैंकर में डीजल उत्तर प्रदेश के एससीएल कंपनी, महादेव बीना खड़िया में भेजा जा रहा था. तभी टैंकर ने अचानक मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जयंत थाना क्षेत्र अंतर्गत मुडवानी डैम के पास नियंत्रण खो दिया. जिससे टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने से ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसको उपचार के लिए नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: डीजल से भरा टैंकर पलटा तो बहने लगी धार... लोग ड्रम-बाल्टी लेकर भागे, तेल भरने की मच गई होड़, Video

डीजल लूटने का वीडियो आया सामने

सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने डीजल लूट रहे लोगों को हटाया. तब जाकर यातायात बहाल हुआ. डीजल लूटने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि लोग बाल्टी, डिब्बा और गैलन लेकर डीजल भरते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

टैंकर के खलासी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे के आसपास टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही स्थानीय लोग डीजल लूटने पहुंच आए. खलासी ने बताया कि टैंकर से करीब 40 हजार लीटर डीजल पब्लिक द्वारा लूट लिया गया. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement