MP: प्रेम प्रसंग में दोस्त बने कातिल, पहले गला घोंटा, फिर रेत में दफना दी लाश

सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र में गुमशुदगी के बाद उजागर हुई पुष्पेंद्र साहू की हत्या के मामले ने सभी को झकझोर दिया. प्रेम प्रसंग और रंजिश के कारण चार दोस्तों ने सुनियोजित तरीके से गला घोंटकर उसकी हत्या की और लाश को रेत में दबा दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो पहले से ही जेल में हैं.

Advertisement
लव-अफेयर में युवक की हत्या (Photo: Screengrab) लव-अफेयर में युवक की हत्या (Photo: Screengrab)

हरिओम सिंह

  • सिंगरौली ,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सरई थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की वारदात दोस्ती, रंजिश और विश्वासघात की खौफनाक दास्तान है. 28 साल के पुष्पेंद्र साहू की गुमशुदगी की शिकायत उसके भाई पवन साहू ने थाने में दर्ज कराई थी. परिवार को उम्मीद थी कि वह सुरक्षित लौट आएगा, लेकिन खरहरी के जंगल में जब एक नरकंकाल मिला तो शक गहरा गया. डीएनए टेस्ट में यह पुष्पेंद्र साहू का ही शव निकला.

Advertisement

प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या

एसपी मनीष खत्री के अनुसार, यह हत्या कोई अचानक नहीं बल्कि एक महीने से चल रही सुनियोजित साजिश का नतीजा थी. आरोपियों रावेंद्र साहू, धीरज साहू, रामकुमार साहू और विजय साहू की पुषअपेंद्र से गहरी रंजिशें थीं. 

आरोपियों में से कुछ को शक था कि पुष्पेंद्र उसके मामा की बेटी की आत्महत्या के मामले में अपने मामा का साथ दे रहा है. वहीं पुष्पेंद्र और एक महिला से जुड़े प्रेम प्रसंग ने भी विवाद को बढ़ा दिया. धीरज साहू के घर की महिला से पुष्पेंद्र की बातचीत आरोपी के लिए बर्दाश्त से बाहर हो गई.

पहले गला दबाया, फिर शव को रेत में दफनाया

6 जुलाई की रात को जब पुष्पेंद्र अपने पाही अहरी में सोने के लिए गया तो चारों आरोपी पहले से घात लगाए बैठे थे. उन्होंने गमछे से उसका गला घोंट दिया और उसकी लाश को नाले के किनारे रेत के नीचे दबा दिया. मोबाइल फोन पेड़ के नीचे फेंक दिया और मोटरसाइकिल दूर छोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई.

Advertisement

पुलिस ने रावेंद्र साहू और धीरज साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि रामकुमार साहू और विजय साहू पहले से ही एक अन्य मामले में 29 अगस्त से जेल में बंद हैं. यह घटना इलाके में सनसनी का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, पुष्पेंद्र साहू को इस तरह मौत के घाट उतारना 'दोस्ती और रिश्तों के नाम पर सबसे बड़ा धोखा' है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement