सिंगरौली में आकाशीय बिजली का कहर, 5 नाबालिगों समेत 7 की मौत, दो सगी बहनें भी शामिल

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 नाबालिग शामिल हैं. मरने वालों में दो सगी बहनें भी थीं, घटनाएं आम बिनते समय हुईं. कलेक्टर ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने और बारिश में सावधानी बरतने की अपील की है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

हरिओम सिंह

  • सिंगरौली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीते 24 घंटे में कुदरत का कहर देखने को मिला है. अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 5 नाबालिग शामिल हैं. यह घटनाएं जिले के जियावान, चितरंगी और बरगवां सरई थाना क्षेत्र में हुईं. मरने वालों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं.

अधिकतर घटनाएं उस समय हुईं जब लोग आम बिन रहे थे. अचानक मौसम बिगड़ने पर बिजली गिरी और कई लोग उसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत

मृतकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की. जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता

इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि बारिश और आंधी के समय अपने घरों में रहें. पेड़ों के नीचे या खुले में खड़े होने से बचें, ताकि आकाशीय बिजली से जान का खतरा न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement