'MP में का बा', नेहा के सवाल का अनामिका जैन ने दिया ये जवाब

मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव से पहले नेहा सिंह राठौर ने एमपी में का बा गाना गाकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा था. अब इसके जवाब में सिंगर अनामिका जैन अंबर ने गाना गाकर नेहा सिंह राठौर को जवाब दिया है.

Advertisement
नेहा सिंह राठौर/अनामिका जैन अंबर (File Photo) नेहा सिंह राठौर/अनामिका जैन अंबर (File Photo)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

यूपी में का बा गाना गाकर चर्चा में आईं बिहार की सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अब चुनाव से पहले मध्य प्रदेश सरकार को निशाना बनाया है. नेहा ने 'एमपी में का बा' गाना गाकर मध्य प्रदेश सरकार को टारगेट किया है. हालांकि, कवियत्री और गायिका अनामिका जैन अंबर ने नेहा सिंह राठौर के गाने का जवाब देते हुए नेहा सिंह राठौर पर पलटवार किया है. अनामिका ने जवाब में 'मामा मैजिक करत है' गाना गाया है.

Advertisement

दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने अपने गीत के जरिए एमपी सरकार से पूछा है कि एमपी में क्या चल रहा है? इसका जवाब देते हुए चुनावी साल वाले मध्यप्रदेश में अनामिका जैन अंबर ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने एक गाने को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड की पावन धरा का सत्य उसको अनुभूत किए बिना नहीं जाना जा सकता. द्वार के बाहर खड़ा कोई व्यक्ति दहलीज के भीतर का सत्य क्या जाने, आइए इस धरती का वो सत्य जानें जो वहां की जनता कहती है, महसूस करती है. 'मामा मैजिक करत हैं.'

वायरल हो रहे दोनों वीडियो

गानों पर सत्तापक्ष और विपक्ष के लिए लोक गायक भी मैदान में है. अब कांग्रेस से जुड़े हुए लोग नेहा राठौर के गाने को वायरल कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेता अब अनामिका जैन अंबर के गानों को वायरल कर रहे हैं. खास बात यह है कि अनामिका जैन ने बुंदेली भाषा में शिवराज के लिए गाना गाया है. इससे पहले अनामिका जैन अंबर ने 'यूपी में बाबा' गाना भी गाया था.

Advertisement

'लाड़ली बहना' पर साधा निशाना

नेहा सिंह राठौर ने अपने 'एमपी में का बा' गाने में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना पर भी निशाना साधा था. नेहा ने कहा था कि लाड़ली बहना को रोजगार दो-एक हज़ार रूपए नहीं है. गाने के अंत में नेहा सिंह राठौर ने विवादित पंक्तियां गाते हुए शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस और शकुनि से की है और उन्हें कलयुग का मामा बताया था.

नेहा के खिलाफ हुई थी एफआईआर

आपको बता दें की सीधी पेशाब कांड पर विवादित ट्वीट करने के बाद नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भोपाल समेत एमपी के कई शहरों में एफआईआर दर्ज की गई थी. सीधी पेशाबकांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया था, जिसमें पेशाब करता हुआ व्यक्ति RSS जैसी ड्रेस पहने नजर आ रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement