MP के श्योपुर में रेत माफिया का दुस्साहस... पहले डंपर पलटाया, फिर उसे छुड़ाने के लिए किया पथराव

MP के श्योपुर जिले में रेत माफिया और चंबल घड़ियाल अभयारण्य की टीम के बीच हिंसक टकराव का मामला सामने आया है. माफियाओं ने न केवल वन विभाग की टीम पर हमला किया, बल्कि जब्त किया गया डंपर भी छुड़ा ले गए.

Advertisement
रेत माफिया ने तोड़े वन विभाग की गाड़ी के कांच.(Photo:Screengrab) रेत माफिया ने तोड़े वन विभाग की गाड़ी के कांच.(Photo:Screengrab)

खेमराज दुबे

  • श्योपुर ,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में रेत माफिया का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. अल-सुबह अवैध रेत से भरे डंपर को पकड़ने गई चंबल घड़ियाल अभयारण्य टीम पर पथराव करते हुए खदेड़ दिया और रेत माफिया डंपर छुड़ा ले गए.

खास बात यह रही कि जब गश्त के दौरान टीम ने डंपर पकड़ लिया और उसे थाने ले जा रहे थे, तभी चालक ने डंपर पलटा दिया और फिर उसके अन्य साथी आ गए, जिन्होंने अमले पर पथराव कर भगा दिया. मामले में सबलगढ़ रेंज ऑफिसर की रिपोर्ट पर 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

ऑफिसर दीपक शर्मा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि बीती 11 जनवरी को सुबह साढ़े 5 बजे के आसपास राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य के स्टाफ को गश्ती करते समय श्यामपुर के पास एक डंपर प्रतिबंधित इलाके में चंबल रेत से भरा हुआ दिखाई दिया. उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने बताया डंपर महावीर जाट निवासी श्योपुर का है.

अमले ने डंपर को जब्त कर प्रकरण बनाया. इसके बाद डंपर को वीरपुर थाने लाया जा रहा था. तभी ड्रायवर हेमेंद्र रावत  मौके से भाग गया, तभी कुछ लोग आए और उन्होंने सरकारी वाहनों पर पथराव कर दिया. जिससे स्टाफ को मौके से भागना पड़ा. बाद में आकर देखने पर डंपर मौके पर नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: 'दो-चार कुचल जाएं तो फर्क नहीं पड़ता, सब निपटा लेंगे', जबलपुर में खनन माफिया ने तहसीलदार को दी धमकी, ड्राइवर से कहा- तू डंपर चढ़ा दे

Advertisement

वीरपुर थाना पुलिस ने रेंज ऑफिसर दीपक शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी हेमेंद्र रावत, रविंद्र रावत, छोटे रावत, हरिकेश रावत, धारा सिंह रावत सभी निवासीगण बरौठा थाना इलाके टैटरा जिला मुरैना के खिलाफ तमाम धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.

वीरपुर थाना प्रभारी महाराज सिंह बघेल का कहना है कि रेंजर दीपक शर्मा की रिपोर्ट पर 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है .

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement