MP के श्योपुर में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे की मौत, पिता घायल

मध्य प्रदेश के श्योपुर-पाली हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कार जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. (Photo: Representational) पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. (Photo: Representational)

खेमराज दुबे

  • श्योपुर,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में श्योपुर-पाली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रायपुरा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.

Advertisement

शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, मृतक परिवार श्योपुर शहर में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा था. बाइक पर सवार रानू बैरवा (29), उनके पति मलखान बैरवा (32) और सात वर्षीय बेटा जा रहे थे, तभी रायपुरा गांव के पास यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मलखान बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: श्योपुर: मगरमच्छ ने ई-रिक्शे से लगाई छलांग वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी

घायल को पहले जिला अस्पताल और बाद में हालत नाजुक होने पर कोटा रैफर किया गया. देहात थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वाहन की पहचान कर ली गई है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement