MP: भोपाल में एक घर से भारी मात्रा में कैश बरामद, 13 मई को होनी है चौथे चरण की वोटिंग

मध्य प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग से पहले राजधानी भोपाल में एक घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. पुलिस ने कैश को जब्त करने के बाद बताया कि आरोपी ने दावा किया है कि वो मनी एक्सचेंज के बिजनस से जुड़ा हुआ है और ये कैश पैसा उसी का है. 13 मई को राज्य की बची हुई 8 सीटों पर वोटिंग होगी.

Advertisement
भोपाल में भारी मात्रा में कैश बरामद भोपाल में भारी मात्रा में कैश बरामद

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. भोपाल के पंत नगर कॉलोनी में कैलाश खत्री नाम के व्यक्ति के घर से नोटों की कई गड्डियाँ बरामद की गईं हैं. 

वहीं भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद पुलिस ने कहा है कि आरोपी शख्स मनी एक्सचेंज के कारोबार का दावा कर रहा है जिसकी जांच की जा रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव की वजह से मध्य प्रदेश में पुलिस कैश पैसों को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों में से तीन चरणों में 21 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि 13 मई को चौथे चरण में बचे हुए 8 सीटों पर वोटिंग होगी जिसको लेकर पुलिस मुस्तैद है.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement