MP: स्कूल में बच्चों से अपनी बाइक धुलवा रहे थे मास्टर जी, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक स्कूल में टीचर बच्चों से अपनी बाइक धुलवा रहा था. आसपास किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले को लेकर जिम्मेदार अफसर ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
स्कूल में बच्चे धो रहे थे टीचर की बाइक. (Photo: Video Grab) स्कूल में बच्चे धो रहे थे टीचर की बाइक. (Photo: Video Grab)

पुनीत कपूर

  • सिवनी,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का मामला
  • जांच के बाद कार्रवाई की कही जा रही बात

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक बच्चों से अपनी बाइक धुलवा रहा था. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, यह मामला सिवनी जिले के आदिवासी ब्लॉक कुरई का है. शाखादेही माध्यमिक स्कूल में शिक्षक बच्चों से अपनी बाइक धुलवा रहे थे. बाइक धुलवाने के लिए मास्टर जी ने चार बच्चों को काम पर लगा दिया था. स्कूल के आसपास किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख़्स जब स्कूल के पास पहुंचा तो मास्टर जी ने बच्चों को तुरंत क्लासरूम में बुला लिया.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

बता दें कि हाल ही में सिवनी के स्कूल में छतरी लेकर पढ़ाई करते हुए बच्चों का वीडियो सामने आया था. इसके बाद अब ये बाइक धुलवाने का वीडियो सामने आया है. इस मामले में असिस्टेंट कमिश्नर ट्राइबल सत्येंद्र सिंह मरकाम से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग के सहायक संचालक और बीआरसी को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है. शनिवार तक जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement