टप्पा खाकर उछला... पुताई कर रहा मजदूर 11 फीट ऊंचाई से गिरा, कैमरे में कैद हुई दर्दनाक मौत

CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि मजदूर नीचे गिरता है और नीचे खड़ा एक अन्य शख्स उसे पकड़कर बचाने की कोशिश भी करता है, लेकिन कामयाब नहीं हो पाता.

Advertisement
मजदूर के गिरने का लाइव सीसीटीवी फुटेज.(Photo:Screengrab) मजदूर के गिरने का लाइव सीसीटीवी फुटेज.(Photo:Screengrab)

वेंकटेश द्विवेदी

  • सतना,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

MP News: सतना के कैमा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां एक मजदूर नवनिर्मित बिल्डिंग की पुताई (पुट्टी) का काम करते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से लगभग 11 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि मजदूर काम के दौरान अचानक नीचे की ओर गिर जाता है. नीचे खड़ा एक व्यक्ति पकड़ने बचाने की कोशिश भी करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता.

Advertisement

कोलगवां थाना इलाके का यह मामला है. कैमा निवासी लालू जायसवाल की नवनिर्मित बिल्डिंग में ठेकेदार शिव विलास कुशवाहा के साथ मजदूर अमित शुक्ला और तीन अन्य मजदूर पुट्टी का काम कर रहे थे.

काम के दौरान मजदूर अमित शुक्ला का पैर अचानक फिसला और वह ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. 

गंभीर हालत में साथी मजदूरों और ठेकेदार ने अमित को एक ऑटो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल में उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. देखें Video:- 

घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवा दिया. 

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि यह मामला थाना कोलगवां की चौकी बाबूपुर क्षेत्र का है. कैमा में धनराज जायसवाल की बिल्डिंग पर अमित शुक्ला पुट्टी करते वक्त दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है. 

Advertisement

सीएसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन और श्रमिक साथी शव को लेकर के रवाना हो रहे थे, उनकी मांग थी कि ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज की जाए. 

पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार शिव विलास कुशवाहा (निवासी चन्नई, जैतवारा) के खिलाफ धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. केस दर्ज होने के बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement