Ujjain: महाकाल का जलाभिषेक करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, स्वस्ति वाचन और शंख वादन से होगा नंदी हॉल में स्वागत

Ujjain News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उज्जैन जिले के होटल रुद्राक्ष परिसर में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन और उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.

Advertisement
इंदौर-उज्जैन दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू. (फाइल फोटो) इंदौर-उज्जैन दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • राजगढ़ ,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को इंदौर से सुबह उज्जैन पहुंचेंगी. उज्जैन आगमन के बाद राष्ट्रपति सुबह 10.10 बजे ग्राम ढेंडिया स्थित होटल रुद्राक्ष परिसर में देश की स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मठ सफाई-मित्रों से संवाद करेंगी और स्वच्छता पखवाड़े संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति ग्राम ढेंडिया होटल रुद्राक्ष परिसर में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन और उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वागत भाषण देंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट वितरित करेंगी.

Advertisement

राष्ट्रपति मुर्मू उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन का भूमिपूजन वर्चुअली करेंगी. राष्ट्रपति का श्री महाकालेश्वर मंदिर के नन्दी द्वार पर स्वागत, स्वस्ति वाचन और शंख वादन से होगा. इसके बाद राष्ट्रपति ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक करेंगी.  

नन्दी हॉल में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से राष्ट्रपति महोदया का शॉल, श्रीफल, मोमेंटो और प्रसाद देकर स्वागत किया जाएगा. दर्शन के बाद मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत राष्ट्रपति श्रमदान करेंगी. इसके पश्चात शिखर दर्शन कर कोटि तीर्थ पर राष्ट्रपति के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया जाएगा.

महाकाल लोक का भ्रमण करेंगी राष्ट्रपति 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु श्री महाकाल लोक का भ्रमण करेंगी और मूर्ति बना रहे शिल्पकारों से त्रिवेणी सभा मण्डपम में संवाद करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति उज्जैन से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगी.

राष्ट्रपति की मेजबानी करेगा इंदौर
इंदौर के लिए 18 और 19 सितंबर के दिन ख़ास रहेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की दो दिनों के लिए इंदौर मेज़बानी करेगा. राष्ट्रपति 18 सितंबर बुधवार को सायंकाल इंदौर आएंगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु बुधवार को प्रथम दिन मृगनयनी पहुंचकर उन कारीगरों से रूबरू होंगी जिन्होंने अपने हुनर से नाम कमाया है. राष्ट्रपति इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement