पॉश कॉलोनी में पुलिसवालों ने किराए पर लिया था मकान, पड़ोसियों की शिकायत पर छापा पड़ा था तो पुलिस भी रह गई दंग

कॉलोनीवासियों के अनुसार, मकान में बाहरी पुरुषों और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता था. चूंकि किराएदार पुलिसकर्मी था, इसलिए कोई भी खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा था.

Advertisement
मकान से मिले तीन महिला और तीन पुरुष. मकान से मिले तीन महिला और तीन पुरुष.

लोमेश कुमार गौर

  • हरदा ,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा में मकान किराए पर लेकर दो पुलिसकर्मी गलत काम करवा रहे थे. आसपास के लोगों की शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान में 3 पुरुषों के साथ 3 महिलाएं मिलीं. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कोई अपराध दर्ज नहीं किया. लेकिन चरित्रहीनता के आरोप में दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

एएसपी आरडी प्रजापति ने बतया कि हरदा जिला मुख्यालय की गोपी कृष्ण कालोनी में पड़ोसियों ने एक मकान में अविध गतिविधिया संचालित होने की शिकायत की थी. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मकान के अंदर 3 महिलाएं और 3 पुरुष मिले. पुरुषों में एक आरक्षक है और एक पुलिसकर्मी वाहन चालक है. जबकि मौके से होमगार्ड का एक जवान भागने में कामयाब हो गया.

Advertisement

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पुलिसकर्मी राजेश भूमरकर किराए का मकान लेकर उसमें पिछले कुछ महीनों से संदिग्ध गतिविधियां संचालित करवा रहा था. कॉलोनीवालों ने बताया कि उस मकान में बाहरी महिलाओं और पुरुषों का आना-जाना लगा रहता था. किराएदार एक पुलिसकर्मी होने के कारण कोई विरोध नहीं कर पा रहा था.


 
इस मामले में एएसपी का कहना है कि चरित्रहिनता का मामले सामने आया है. एक आरक्षक और एक आरक्षक चालक को चरित्रहीनता मामले मे सस्पेंड कर दिया है. विभागीय जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं. एक होमगार्ड जवान मौके से भाग गया, जिसके बारे में होमगार्ड कमांडेंट को बताया है. 

पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच अजाक डीएसपी सुनील लाटा को सौंप दी है. पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर तैनात राजेश भूमरकर और कमलेश ढोके समेत एक अन्य युवक और 3 महिलाओं को मौके से पकड़ा, लेकिन कोई अपराध दर्ज नहीं होने से गिरफ़्तारी नहीं हो सकी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement