मुंह लगाकर पुलिसवाले ने बेहोश सांप को दी सांस, चंगा होकर झाड़ियों में भागा; दावा- अबतक कर चुके 500 रेस्क्यू

MP News: पुलिस कांस्टेबल अतुल शर्मा ने दावा किया कि वह साल 2008 से लेकर अभी तक वह लगभग 500 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं. लेकिन यह पहला मामला था जिसमें किसी सांप को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई.

Advertisement
पुलिसकर्मी ने मुंह से सांस देकर बचाई सांप की जान.  पुलिसकर्मी ने मुंह से सांस देकर बचाई सांप की जान.

पीताम्बर जोशी

  • नर्मदापुरम,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

अभी तक आपने इंसानों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर लोगों की जान बचाते हुए सुना और देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी इंसान द्वारा सांप को सीपीआर देकर जान बचाते हुए देखा है. दरअसल, हम यह बात इसलिए कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक पुलिस आरक्षक ने दावा किया कि उसने सीपीआर देकर एक सांप की जान बचाई. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

नर्मदापुरम जिले के सेमरी हरचंद चौकी में पदस्थ कांस्टेबल अतुल शर्मा को तवा कॉलोनी में सांप के रेस्क्यू की सूचना मिली थी. इसके बाद वह रेस्क्यू करने तवा कॉलोनी पहुंचे. जहरीला सांप पानी के पाइप लाइन के अंदर था. कांस्टेबल के पहुंचने से पहले ही सांप को बाहर निकालने के लिए लोगों ने पानी में कीटनाशक मिलाकर पाइप में डाल दिया गया. कीटनाशक के चलते सांप बेहोश हो गया. 

कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर सांप को पाइपलाइन से बाहर निकाला और उसके बाद अपने मुंह से सांप को ऑक्सीजन देकर फिर से उसे नई जिंदगी दी. देखें Video:-

कांस्टेबल अतुल शर्मा के मुताबिक, सांप के शरीर में गंदा पानी चला गया था. साथ ही कीटनाशक के कारण वह बेहोश हो गया था. सांप के शरीर से कीटनाशक भरे पानी को बाहर निकाला गया. साथ ही मुंह से उसे पर्याप्त ऑक्सीजन दी गई. कुछ देर बाद कर सांप के शरीर में हलचल हुई और वह झाड़ियों में चला गया.
 

Advertisement

पुलिस कांस्टेबल अतुल शर्मा ने बताया कि वह साल 2008 से लेकर अभी तक वह लगभग 500 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं. लेकिन यह पहला मामला था जिसमें किसी सांप को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. देखें Video:- 
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement