लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक को जेल, जानिए पूरा मामला

Crime News: साल  2023 के विधानसभा चुनाव के पहले राजकुमार उरमलिया बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी और फिर आम आदमी पार्टी में आए थे और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. 

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

MP News: रीवा जिले की सिरमौर सीट से विधायक रहे राजकुमार उरमलिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बीजेपी में इंट्री के बाद भी पूर्व विधायक कानूनी कार्रवाई से नहीं बच पाए. हाल ही में बसपा छोड़कर बीजेपी में जाने वाले पूर्व विधायक राजकुमार उर्मालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुराने वारंट की तामिली में जेल भेज दिया है. राजकुमार सिरमौर विधानसभा से बीएसपी से विधायक रह चुके है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एक पुराने चेक बाउंस के मामले में स्थाई वारंट जारी था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए डभौरा थाने की पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने होली के मौके पर सैकड़ों वारंटियों को गिरफ्त में लिया था. जिन्हें न्यायालय में पेश किया, उसी में राजकुमार भी थे. पूर्व विधायक को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है.  

पुलिस गिरफ्त में पूर्व विधायक

2023 के विधानसभा चुनाव के पहले राजकुमार उरमलिया बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी और फिर आम आदमी पार्टी में आए थे और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. 

BSP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे राजकुमार उरमलिया.

एएसपी विवेक लाल ने बताया कि राजकुमार उरमलिया ने एक जेसीबी मशीन खरीदी थी और इसका भुगतान नहीं किया. बकाया भुगतान के लिए एक चेक दिया था जो बाउंस हो गया था. उक्त मामले में कंपनी ने न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था. 

Advertisement

राजकुमार जमानत पर थे लेकिन कोर्ट में हाजिर नहीं हुए जिसके चलते न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी कर दिया था. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार उरमलिया ने कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को हराकर राजनीति में दस्तक दी थी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement