MP News: रीवा जिले की सिरमौर सीट से विधायक रहे राजकुमार उरमलिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बीजेपी में इंट्री के बाद भी पूर्व विधायक कानूनी कार्रवाई से नहीं बच पाए. हाल ही में बसपा छोड़कर बीजेपी में जाने वाले पूर्व विधायक राजकुमार उर्मालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुराने वारंट की तामिली में जेल भेज दिया है. राजकुमार सिरमौर विधानसभा से बीएसपी से विधायक रह चुके है.
पुलिस ने बताया कि एक पुराने चेक बाउंस के मामले में स्थाई वारंट जारी था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए डभौरा थाने की पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने होली के मौके पर सैकड़ों वारंटियों को गिरफ्त में लिया था. जिन्हें न्यायालय में पेश किया, उसी में राजकुमार भी थे. पूर्व विधायक को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है.
2023 के विधानसभा चुनाव के पहले राजकुमार उरमलिया बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी और फिर आम आदमी पार्टी में आए थे और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे.
एएसपी विवेक लाल ने बताया कि राजकुमार उरमलिया ने एक जेसीबी मशीन खरीदी थी और इसका भुगतान नहीं किया. बकाया भुगतान के लिए एक चेक दिया था जो बाउंस हो गया था. उक्त मामले में कंपनी ने न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था.
राजकुमार जमानत पर थे लेकिन कोर्ट में हाजिर नहीं हुए जिसके चलते न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी कर दिया था. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार उरमलिया ने कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को हराकर राजनीति में दस्तक दी थी.
विजय कुमार विश्वकर्मा