खुद का 'मुंह काला' करने वाला MLA...कांग्रेस ने लोकसभा में उतारा, पार्टी के पुराने कैंडिडेट तिलमिलाए

MP Congress Candidate: कांग्रेस ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इसमें मध्य प्रदेश के 10 प्रत्याशियों की घोषणा हुई. भांडेर सीट से विधायक फूल सिंह बरैया को भिंड-दतिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.  

Advertisement
कांग्रेस MLA और लोकसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया. कांग्रेस MLA और लोकसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया.

aajtak.in

  • भिंड,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भिंड-दतिया सीट से कांग्रेस ने भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया पर दांव लगाया है. बीजेपी की संध्या राय से बरैया का मुकाबला होगा. अनुसूचित जाति के नेता बरैया अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस नेता बरैया अपनी एक प्रतिज्ञा के मुताबिक खुद का मुंह काला करने राजभवन पहुंच गए थे. उधर, अब उनके नाम की घोषणा को लेकर पार्टी में ही फूट पड़ गई है. 

Advertisement

दरअसल, मंगलवार शाम कांग्रेस ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें मध्य प्रदेश के 10 प्रत्याशियों की घोषणा हुई. दतिया जिले की भांडेर सीट से विधायक फूल सिंह बरैया को भिंड लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.  

कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने बीजेपी के 400 से ज्यादा सीटें जीतने के नारे को खारिज करते हुए कहा, 400 तो छोड़िये मोदी जी 200 पार कर जाएं तो मैं मानूंगा कि कुछ हैं. 

इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता ने प्रतिज्ञा ली थी कि अगर चुनाव में बीजेपी प्रदेश में 50 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगी तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे. लेकिन बीजेपी ने प्रदेश में 163 सीटें हासिल करके दो तिहाई बहुमत जुटाया, जबकि कांग्रेस महज 66 सीटों पर ही सिमट गई.   

इसके बाद तय तारीख पर भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते फूलसिंह बरैया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी भोपाल में राजभवन के बाहर पहुंचे. यहां दिग्विजय सिंह ने पार्टी विधायक बरैया के चेहरे पर प्रतीकात्मक रूप से काला टीका लगाया. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं फूलसिंह बरैया जी को बधाई देता हूं कि वो अपने वचन के पक्के रहे. मैंने उनको रोक दिया क्योंकि उनका वचन तो सही निकला. पोस्टल बैलेट में उन्हें (बीजेपी) तो 50 से कम सीटें मिलीं, जिनपर लीड थी. इसलिए उनको कोई मुंह काला करने की जरुरत नहीं है. मुंह तो बीजेपी को काला करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद पार्टी में सिर फुटव्वल, टिकट न मिलने पर आलाकमान को सुनाई खरी-खोटी

उधर, फूल सिंह बरैया को टिकट के बाद कांग्रेस में फूट पड़ गई है. संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है. जरारिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए 5 साल पेट काट कर क्षेत्र में संघर्ष किया. वफादारी, संघर्ष और ईमानदारी की खूब सजा मिली है मुझे.  

मैं भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र के सभी साथियों समर्थकों और शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि आपको अभूतपूर्व स्नेह को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरी पीड़ा केवल मेरी नहीं है, उन सब साथियों की है जिन्होंने रात दिन मेरा साथ दिया. निरंतर परिश्रम और सतत संपर्क रखा. मेरे लिए भी कठिन और चुनौतीपूर्ण समय है, आप लोगों से निवेर्दन है कि धैर्य रखें. मैं जल्द ही आप लोगों से मिलूंगा.'' 

Advertisement

बड़े अंतर से जीता था विधानसभा चुनाव 

फूल सिंह बरैया ने भांडेर सीट को 29 हजार 438 वोटों से जीता था. कांग्रेस के इस नेता ने बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम पिरौनिया को हराया. इस सीट पर 2018 के चुनाव में रक्षा संतराम सिरोनिया ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर रक्षा सिरोनिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. 2020 चुनाव में रक्षा की फिर बीजेपी के टिकट पर जीत हुई. हालांकि, इस बार रक्षा का टिकट काटकर बीजेपी ने पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया पर दांव लगाया, लेकिन वह पार्टी को जीत नहीं दिला सके.    

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement